Well-known Indian Cities For Road Meals: भारत के विभिन्न शहर अपनी संस्कृतियों और परंपराओं (Rituals) के साथ साथ अपने स्ट्रीट फूड (Road Meals) के लिए भी दुनियाभर में फेमस हैं. यहां अलग अलग जगहों पर कई तरह के फूड आइटम्स का स्वाद चखने को मिलता है. भारत के विभिन्न जगहों के स्ट्रीट-फूड के लोग दीवाने हैं और हर शहर में आपको कुछ खास खाने को मिल जाएगा. इसके लिए आपको जानना होगा कि भारत के किस शहर में कौन सा स्ट्रीट फूड फेमस है. लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक में आपको कई तरह के स्ट्रीट फूड का बेहतरीन टेस्ट लेने को मिलेगा. अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो कोलकाता के चिकन काठी रोल्स का मजा ले सकते हैं. वहीं अगर आपको चाट खाना पसंद है तो आप दिल्ली की गलियों का रूख कर सकते हैं. कबाब खाने के लिए आपको लखनऊ पहुंचना होगा. आइए आपको बताते हैं कि भारत के किन शहरों में आपको कौन से स्ट्रीट फूड का मजा लेना चाहिए.
दिल्लीदेश की राजधानी दिल्ली एक चमकदार शहर है और स्ट्रीट फूड यहां की खासियत है. यहां मिलने वाली चाट आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगी. साथ ही यहां के टेस्टी गोलगप्पे भी आपका दिल जीत लेंगे. इसके अलावा अगर आप स्ट्रीट फूड लवर हैं तो यहां के छोले भटूरे, छोले-कुलचे और तरह-तरह की बिरयानी भी जरूर ट्राई करें. दिल्ली के हर कोने में मोमोज़ भी मिलते हैं.
इसे भी पढ़ेंः पहली बार सोलो इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग? इन जगहों का करें रूख
लखनऊ
उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर लखनऊ, खाने के शौकीन लोगों से भरा हुआ है. अगर आपने यहां का स्ट्रीट फूड अभी तक नहीं खाया तो जल्द ही इसका प्लान बना लें. यहां आपको लाजवाब टुंडे के कबाब से लेकर कई तरह की बिरयानी और शाकाहारी खाना भी मिल जाएगा. लखनऊ अपने स्ट्रीट फूड के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. लोग यहां के कबाब खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं.
कोलकाताकोलकाता को आप स्ट्रीट फूड का राजा कह सकते हैं. यहां आप लोगों को हर वकत कुछ न कुछ खाते हुए देख सकते हैं. चाइना टाउन के बाओ से लेकर सड़क पर मिलने वाले सस्ते बंगाली खाने और काठी रोल्स तक, आपको यह सभी फूड आइटम्स टेस्ट करने चाहिए. साथ ही यहां का फुचका और यहां मिलने वाली मिठाइयों का मजा भी जरूर लें.
अमृतसरपंजाब का अमृतसर न सिर्फ अपने स्वर्ण मंदिर के लिए जाना जाता है बल्कि यह अपने स्ट्रीट फूड के लिए भी फेमस है. यहां का मशहूर अमृतसरी कुलचा आपको एकबार जरूर खाना चाहिए. इसके साथ ही यहां की लस्सी का भी स्वाद जरूर चखें. अगर आप यहां सर्दियों में जाते हैं, तो मक्के की रोटी और सरसों का साग भी जरूर टेस्ट करें. अगर आप नॉन-वेज के शौकीन हैं, तो बटर चिकन और चिकन टिक्का जैसे फूड आइटम भी जरूर टेस्ट करें.
मुंबई
मुंबई शहर न सिर्फ अपने ग्लैमर के लिए जाना जाता है बल्कि यां के स्ट्रीट फूड दुनियाभर में मषहूर हैं. मुंबई की हर गलियों में आपको तरह-तरह के स्ट्रीट फूड का स्वाद चखने को मिलेगा. आप वड़ापाव खाए बिना इस शहर से जा नहीं सकते, क्योंकि यह आपको शहर के हर कोने में मिल जाएगा. इसके अलावा आप यहां पर मिस्सल पाव, बॉम्बे सैंडविच, पानी पुरी, पाव भाजी और पारसी खाना भी जरूर ट्राई करें.
इसे भी पढ़ेंः Jungle Safari In India: भारत के इन 6 नेशनल पार्क में जरूर करें जंगल सफारी, बाघों से होंगे रूबरू
मदुरैमदुरै को तमिलनाडु की आत्मा कहा जाता है और यकीनन मदुरै एक सुंदर जगह है. मदुरै की सड़कें कमाल की हैं और आपको यहां कई तरह के स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे. आपको यहां पर कई तरह के डोसा से लेकर इडली और नॉन-वेज फूड आइटम्स चखने को मिलेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meals, Way of life, Journey .
Indian Road Meals: स्ट्रीट फूड लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं हैं भारत के ये 6 शहर
Published on
